Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUpdated Booth Lists Veteran Issues Hearing LIC Agent Recruitment Widow Pension Linking

काम की खबरें-------

काम की खबरें बूथों की सूची हुई अपडेट, एक बार चेक कर लें डीएम/जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 Oct 2024 11:58 PM
share Share

काम की खबरें बूथों की सूची हुई अपडेट, एक बार चेक कर लें

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बूथों को अंतिम रूप से अपडेट किया गया है। मेरठ जिले की वेबसाइट पर चेक कर लें। बूथों की कुल संख्या 2758 और मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 1169 है।

22 को पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा निस्तारण

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला ने बताया कि पूर्व सैनिकों एवं शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों, उनके आश्रितों की समस्याओं को 22 अक्तूबर को सुना जाएगा। 22 अक्टूबर 2024 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाल में सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की जायेगी।

एलआईसी में अभिकर्ताओं की भर्ती शुरू

भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) मेरठ मण्डल ने शहरी क्षेत्र के लिए अभिकर्ताओं की भर्ती शुरू की है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है। आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर है। प्रशिक्षु शहरी अभिकर्ता को प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा।

निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन लाभार्थी बैंक से आधार लिंक कराएं

जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला, (विधवा) पेंशन योजना चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही किस्त का भुगतान माह जून से आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों ने अपना आधार कार्ड अपने बैंक से लिंक नही कराया है, वह सम्बन्धित बैंक की शाखा में यथाशीघ्र जाकर आधार लिंक (केवाईसी)/डीबीटी अपडेट करा लें, अन्यथा भुगतान नहीं होगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें