Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUPCL Chairman Withholds Salaries of 900 Junior Engineers Over Reporting Issues

एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो परिवार के साथ धरना देंगे जूनियर इंजीनियर

यूपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने 900 अवर अभियंताओं और 250 सहायक अभियंताओं का अगस्त माह का वेतन रोक दिया है। अवर अभियंता नाराज हैं और एक सप्ताह में वेतन न मिलने पर धरने की चेतावनी दी है। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 12:16 AM
share Share

यूपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 900 अवर अभियंताओं व 250 सहायक अभियंता को अगस्त माह का वेतन रोक दिया है। इसे लेकर अवर अभियंताओं ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में उनका वेतन नहीं मिला तो वह परिवार सहित ऊर्जा भवन पर धरना देंगे। राज्य जूनियर इंजीनियर संघ के पश्चिमांचल संरक्षक आरसी द्विवेदी की ओर से इस संबंध में एक पत्र प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन को दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की गलत रिपोर्ट के कारण अवर अभियंताओं का वेतन रोका गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यायल से बिजनेस प्लान 2023-24 के कार्यों की रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें अधिकारियों की ओर से 70 प्रतिशत कार्य होने की रिपोर्ट मुख्यालय को दी गई, जबकि कार्य 20 से 30 प्रतिशत ही हो पाया है। अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद यूपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की ओर से बिजनेस प्लान 2023-24 के कार्यों की भौतिक रिपोर्ट (एमबी रिपोर्ट) मांगी गई और अधिकारियों को 2024-25 के कार्य कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इसे लेकर अवर अभियंताओं ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी, जिसके बाद चेयरमैन की ओर से पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के 900 जेई व 250 सहायक अभियंताओं का वेतन रोक दिया गया। इसमें अवर अभियंताओं की नहीं गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों की गलती है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह जूनियर इंजीनियरों का वेतन नहीं मिला तो वह परिवार सहित ऊर्जा भवन पर धरना देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें