राजकीय शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राजकीय शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने पदोन्नति के मामले को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मांग की कि अवैधानिक लाभ के लिए...
मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की ओर से अपनी मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदोन्नति के मामले को प्रमुखता से रखा गया। ज्ञापन में कहा गया कि निरीक्षण शाखा (खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग) को पदोन्नति कोटा बढ़ाकर अवैधानिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के राजकीय शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा असमानता पूर्ण नियमावली को निरस्त कराया जाए। इसके अलावा एलटी महिला पुरुष संवर्ग से प्रवक्ता संवर्ग में पदोन्नति के सभी रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति कराई जाए। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष सुनील भड़ाना ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. नारायण मिश्र, प्रशांत चौधरी, रेखा यादव, मनीषा भार्गव, सुषमा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।