आगरा के ध्यानार्थ .... मेरठ : ऑनलाइन परीक्षाओं से भी जुड़ रहे साल्वर गैंग के तार
Meerut News - मेरठ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एसटीएफ मेरठ यूनिट द्वारा आगरा से पकड़े गए साल्वर गैंग के तार ऑनलाइन परीक्षाओं से भी जुड़े हैं। एसटीएफ ने झांसी में एक कम्प्यूटर लैब भी पकड़ी है, जहां...
मेरठ। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एसटीएफ मेरठ यूनिट द्वारा आगरा से दबोचे गए साल्वर गैंग के तार ऑनलाइन परीक्षाओं से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। एसटीएफ ने इस गिरोह की एक कम्प्यूटर लैब भी झांसी में पकड़ने का दावा किया है। एसटीएफ की मानें तो इस लैब के जरिए गिरोह ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी करता था। एसटीएफ मेरठ फील्ड यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अखिलेश, विनय और अमित बघेल ऐसे गिरोह से जुड़े हैं, जो अभ्यर्थियों से भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी कर मोटी रकम वसूलते थे। इनके द्वारा एक ग्रुप बनाया गया, जिसमें काफी लोगों को जोड़ा गया। शुरुआत में यह ग्रुप सूचना उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया लेकिन जैसे जैसे उससे अभ्यर्थी जुड़ते गए, इन लोगों ने नेटवर्क फैला दिया। प्रतियोगी परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी जब इनसे जुड़ता था तो वह उसे पास कराने की एवज में 10 से 15 लाख रुपये में सौदा कर लेते थे। इसकी टोकन मनी 50 हजार रुपये तय थी। अभ्यर्थी भले ही मेहनत से पास हुआ हो लेकिन यह खुद को श्रेय देकर मोटी रकम वसूल लेते थे।
उन्होंने बताया कि झांसी में इनकी आईटीआई कॉलोनी सीपरी बाजार में डीडीएसबी ऑनलाइन एग्जामिनेशन नाम से कम्प्यूटर लैब मिली है, जहां से यह ऑनलाइन परीक्षा में भी नकल कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल करते हैं। फिलहाल इनका नेटवर्क खंगाला जा रहा है। कौन कौन लोग इनके गैंग में शामिल हैं, एसटीएफ उनकी तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।