Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUP Police Constable Recruitment Physical Efficiency Test Begins 60 244 Vacancies

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा कल से

Meerut News - मेरठ में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा कल से

मेरठ। कार्यालय संवाददाता यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी को इसका सेंटर बनाया है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए यह भर्ती चल रही है। अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कल से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में शामिल होंगे। इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शेष रहेगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों का खाकी पहनने का सपना पूरा होगा। पुरुष-महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग मानक निर्धारित किए गए हैं। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.80 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। सुबह 5:30 बजे से सेंटर में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावक सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। खुफिया विभाग की टीमें सक्रिय रहेंगी।

सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के नोडल अधिकारी व एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। थ्री लेयर सुरक्षा प्लान बनाया है। केंद्र के बाहर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

तीन डाक्टरों का पैनल रहेगा मौजूद

केंद्र के भीतर एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस रहेगी। तीन डाक्टरों का पैनल भी मौजूद रहेगा। पैनल में कार्डियोलॉजिस्ट के अलावा छाती रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेष भी रहेंगे।

डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा

शनिवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने छठी वाहिनी पीएसी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ पुलिस भर्ती बोर्ड के ऑब्जर्वर सेवानिवृत्त आईजी आरके चतुर्वेदी, एसएसपी डा. विपिन ताडा व नोडल अधिकारी राघवेंद्र कुमार मिश्र भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें