डबल लॉक में प्रश्नपत्र, 24 घंटे की जा रही स्ट्रांग रूम की निगरानी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। परीक्षा 30 और 31 अगस्त को चार पालियों में होगी, जिसमें करीब 70 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम की 24 घंटे...
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा है। 30 व 31 अगस्त को यह परीक्षा होंगी, जिसकी चार पालियों में लगभग 70 हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। उधर, परीक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जो दिन में कई बार स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई। जनपद में इसके लिए कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के अंतर्गत 23, 24 और 25 अगस्त को दो-दो पालियों में यह परीक्षा हुई, जिसमें खासी सख्ती देखने को मिली। इस दौरान छह पालियों में करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत रहे, जिसके सापेक्ष लगभग 66 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी रेंज नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा खुद निगरानी करते दिखाई दिए। कल से परीक्षा का अगला चरण शुरू हो रहा है, जो दो दिन चलेगा। इसके चलते अफसर व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में जुट गए हैं। बुधवार को आईजी नचिकेता झा ने पूरी व्यवस्था का फिर से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा
पहले चरण और दूसरे चरण के बीच चार दिन का अवकाश रहा। इस दौरान परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी तो केंद्र व्यवस्थापक ने संभाली लेकिन प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का जिम्मा खुद प्रशासन के हाथों में रहा। यहां डबल लॉक में प्रश्न पत्र रखे हैं। सुरक्षा की बात करें तो यहां तीन शिफ्ट में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन और ट्रेजरी में बने कंट्रोल रूम से भी इसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
खुफिया एजेंसियां भी सतर्क
पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण निर्विघ्न संपन्न होने के बाद खुफिया एजेंसियों का पूरा फोकस दूसरे चरण की सफलता पर है। खासकर एसटीएफ ने अभी से निगरानी बढ़ा दी है और नेटवर्क एक्टिव कर दिया है। इसके लिए खुराफात करने वालों की घेराबंदी की गई है। शासन भी अपने स्तर से लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। गुरुवार को केंद्र व्यवस्थापकों के साथ उच्चाधिकारी एक बार फिर बैठक कर सकते हैं।
वर्जन--
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण कल से शुरु हो रहा है। इस चरण की चार पालियों में 69600 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त चाक चौबंद रहेंगे। सीसीटीवी से लाइव निगरानी की जाएगी।
- राघवेंद्र कुमार मिश्र, नोडल अधिकारी, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।