Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut Newsup board meating in vedio confrencing

यूपी बोर्ड : परीक्षा में रहेगी सख्ती, अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट

Meerut News - यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने सभी शिक्षा अधिकारियों को बुलाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को सही तरह से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मूल्यांकन और परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Dec 2019 01:47 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने सभी शिक्षा अधिकारियों को बुलाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को सही तरह से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम को लेकर विस्तार से चर्चा की। वीसी के समय जेडी, क्षेत्रीय सचिव,डीडीआर और डीआईओएस सभी मौजूद रहे। इनसे बारी-बारी से परीक्षा की तैयारी की रिपोर्ट भी ली।

डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएम ने परीक्षा में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरे और राउटर को समय से लगवाकर जनवरी में उनकी कार्यप्रणाली को चेक करने को कहा है। साथ ही किसी भी कीमत पर नकल न हो इसके लिए पूरी तैयारी के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान जेनरेटर, बिजली, पानी, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था हो। केंद्रव्यवस्थापक, सिटी मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती भी हो।

प्रैक्टिकल में 80 से ज्यादा परीक्षार्थी न हो

डिप्टी सीएम ने कहा है कि प्रैक्टिकल में 80 से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं होंगे और मुख्य द्वार से सेल्फी भी भेजनी होगी। प्रैक्टिकल में भी पूरी पारदर्शिता रखें।

17 मार्च से मूल्यांकन

डिप्टी सीएम ने कहा है कि 17 मार्च से मूल्याकंन शुरू होगा जो 26 मार्च तक चलेगा। इसके अलावा 20 से 25 अप्रैल तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ जाएगा। साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें