यूपी बोर्ड : अयोग्य शिक्षक की ड्यूटी लगने पर प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार
Meerut News - यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों की अपडेट सूची ऑनलाइन मांगी गई है। अगर कोई अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त होता है, तो...
यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए परीक्षकों की तैनाती से पहले बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों की अपडेट सूची ऑनलाइन मांग ली है। चेतावनी दी है कि पोर्टल पर अपलोड कराई गई सूचनाओं के आधार पर यदि कोई अनर्ह या अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो जाता है तो इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य उत्तरदायी मानें जाएंगे। जारी पत्र के अनुसार वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों तथा प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।