Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUniversity Violence Siddharth Kasana Assaults Former Student Union President

यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर हमले की वीडियो वायरल

Meerut News - यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर हमले की वीडियो वायरल वीडियो वायरल :

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 12 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर हमले की वीडियो वायरल

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी गुंडे और बदमाशों का राज हो गया है। शुक्रवार रात को यूनिवर्सिटी के अंदर ही सिद्धार्थ कसाना और उसके साथियों ने मिलकर मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक को खूब पीटा था। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाया गया और अब खौफ कायम करने के लिए इसे वायरल किया गया। वीडियो में शुभम को पीटते हुए आरोपी कह रहा है कि मेरा नाम सिद्धार्थ कसाना है। वीडियो वायरल होने के बाद हमले की पुष्टि हो चुकी है। दूसरी ओर पुलिस ने अभी तक इस आरोपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं की है। दूसरी ओर, हाल फिलहाल में यूनिवर्सिटी के अंदर कई घटनाओं में सिद्धार्थ का नाम सामने आ चुका है।

सिद्धार्थ पर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमे भी बताए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में वीडियो जानकारी में आया है। आरोपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मुकदमे में कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें