Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUnidentified Body Found in Bag Post-Mortem Conducted After 72 Hours

बोरे में मिली लाश का 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम

Meerut News - 11 जनवरी को किला रोड पर एक बोरे में एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद कराया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। शव की पहचान नहीं हो सकी है और अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। शरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 15 Jan 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on

मेडिकल थाना क्षेत्र के किला रोड पर 11 जनवरी की दोपहर एक बोरे में मिली युवक की लाश का मंगलवार को 72 घंटे बीतने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस की मानें तो बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। लाश की पहचान भी नहीं हो सकी है। आज उसका अंतिम संस्कार होगा। पुलिस के अनुसार, किला परीक्षितगढ़ रोड पर बीएनजी स्कूल के पास डंपिंग ग्राउंड है। पास ही सैन्य फार्म भी है। इसी जमीन पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक प्लास्टिक के बोरे को कुछ कुत्ते फाड़ने का प्रयास कर रहे थे। राहगीरों को शक हुआ। उन्होंने बोरे को पास जाकर देखा तो उसमें से इंसान का पैर दिखाई दे रहा था। बोरे में लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। पहले भावनपुर और फिर मेडिकल पुलिस वहां आ गयी। पुलिस ने बोरे को खोला तो अंदर एक युवक की लाश थी। मृतक की उम्र 28 से 32 वर्ष के बीच आंकी गई। काफी देर पहचान का प्रयास किया गया लेकिन पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। शरीर पर मामूली चोट के निशान थे। संभावना जताई जा रही थी कि कहीं और हत्या कर लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है। मंगलवार को वारदात को 72 घंटे बीत गए लेकिन पुलिस लाश की पहचान नहीं कर सकी। नियमानुसार किसी भी अज्ञात शव का 72 घंटे तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। मंगलवार को 72 घंटे पूरे हो गए और पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। एसएचओ मेडिकल शीलेश कुमार ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार सुबह तक मिलेगी। उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। आज लाश का अंतिम संस्कार भी करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें