लालकुर्ती, सदर बाजार में मिले शवों की शिनाख्त नहीं
Meerut News - मेरठ में लालकुर्ती और सदर बाजार में दो शव मिले हैं जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो साझा किए हैं। 46 वर्षीय और 55 वर्षीय पुरुषों के शवों को मेडिकल...

मेरठ, संवाददाता। लालकुर्ती और सदर बाजार में मिले शवों की रविवार को भी पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार को पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप फोटो और वीडियो भेजे है। सदर बाजार भैसाली बस अड्डे के पास छोले-भूटरे के ठेले के पास नाली में लगभग 46 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। वहीं, दूसरी ओर आबूलेन नाले में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। दोनों शवों को पुलिस ने मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया था। पहचान नहीं होने की वजह से 72 घंटे के बाद लावारिस में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।