कार पर पलटा पत्थरों से लदा अनियंत्रित कंटेनर, बाल-बाल बचे डॉक्टर
Meerut News - करनाल हाईवे पर नानू गंगनहर पुल के निकट बुधवार सुबह पत्थर लेकर जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। कार में दो चिकित्स सवार थे, बाल-बाल बच गए। पलटने के बाद कंटरेनर दो हिस्सों में बट...
करनाल हाईवे पर नानू गंगनहर पुल के निकट बुधवार सुबह पत्थर लेकर जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। कार में दो चिकित्स सवार थे, बाल-बाल बच गए। पलटने के बाद कंटरेनर दो हिस्सों में बट गया, जिसके चलते हाईवे पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। उधर, घटना के बाद कंटेरनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कंटेरनर को हटवाने की तैयारी में थी।
मिली जानकारी के अनुसार 18 टायरा एक कंटेरनर बुधवार सुबह मेरठ की तरफ से करनाल हाईवे होते हुए शामली की तरफ जा रहा था। जैसे ही कंटेनर नानू गंगनहर पुल के निकट पहुंचा तो अचानक एक ट्रक ढ़ाबे से निकलकर सड़क पर आ गया। कंटेरन चालक ने उसे बचाना चाहा तो सामने साइकिल सवार और बराबर में एक कार आ गई। चालक ने कंटेरनर को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिसके चलते कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा और दो हिस्सों में पट गया। कंटेनर का पिछला हिस्सा बराबर में चल रही कार पर पलट गया। कार में दो चिकित्सक रुड़की रोड सुभाष कालोनी निवासी डा. अंजली व डा. रामकुमार सवार थे जोकि जैन मिलन अस्पताल सरधना आ रहे थे। उधर, इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े। उन्होंने दोनों चिकित्सकों को कार से सकुशल बाहर निकाला। उधर, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। कंटेरन का एक हिस्सा बीच सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसके चलते हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति रही। खबर लिखे जाने तक कंटेरनर वहीं पड़ा हुआ था। राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।