Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUGC Bans Single-Use Plastic in University Campuses Across India

कैंपस-कॉलेजों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित

यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षिक संस्थानों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। पहले चरण में कैंटीन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 5 Nov 2024 01:45 AM
share Share

विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगी। यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालय एवं समस्त उच्च शैक्षिक संस्थानों से प्लास्टिक को पूरी तरह से बाहर करने को कहा है। पहले चरण में कैंटीन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को प्लास्टिक मुक्त करना होगा। शैक्षिक संस्थान विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग नहीं करने और प्लास्टिक मुक्त कैंपस बनाने के लिए जागरुक भी करेंगे। इसके लिए विवि विभिन्न माध्यमों से छात्रों को जागरुक करेंगे। सीसीएसयू कैंपस में प्लास्टिक कचरा चुनौती

विवि कैंपस में हॉस्टल, कैंटीन सहित विभिन्न स्थलों पर प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है। हॉस्टल के सामने ग्रीन बेल्ट में डिस्पोजल और प्लाटिक के ढेर का मामला कई बार तूल पकड़ चुका है। विभागों में विशेष कार्यक्रम के बाद कचरे को ग्रीन बेल्ट में फेंक दिया जाता है, जबकि हॉस्टल में मैस के पीछे कचरे का ढेर जमा कर दिया जाता है। छात्रों ने इस पर कई बार आपत्ति जताई। विवि कैंपस में ही कचरा निस्तारित करता है, लेकिन जागरुकता की कमी से विभागों के आसपास और ग्रीन बेल्ट में कचरा स्वच्छता अभियान को सफल नहीं होने दे रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें