Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUCO Bank and Bank of Baroda Award Top Hindi Students at Chaudhary Charan Singh University

हिन्दी के मेधावियों का सीसीएसयू में सम्मान

Meerut News - मेरठ में चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में यूको बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। एमए हिंदी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दी के मेधावियों का सीसीएसयू में सम्मान

मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस स्थित हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में शुक्रवार को यूको बैंक ने ‘यूको राजभाषा सम्मान-हिंदी के मेधावी छात्र सम्मान और बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना में मेधावियों को पुरस्कृत किया। एमए हिंदी में वर्ष 2023-2024 में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, डॉ.संजीव शर्मा ने प्रो.नवीन चंद्र लोहानी, डॉ. योगेंद्र सिंह द्वारा लिखित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: महत्व और संभावना और उपादेयता एवं ‘सुधा ओम ढीगरा का साहित्य: महत्व एवं मूल्यांकन पुस्तक का विमोचन किया। विश्व रंग फाउंडेशन (भारत) एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल एवं वनमाली सृजन पीठ के ‘हिंदी ओलम्पियाड 2025 के कैलेन्डर का विमोचन हुआ। प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि पुरस्कार प्रोत्साहन का माध्यम है। प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पुरस्कार पाना विद्यार्थी को आश्वस्त करता है कि उनमें सामर्थ्य है। प्रो.लोहनी ने कहा कि पुरस्कार से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार खरे ने 11 हजार एवं 75 सौ रुपये जबकि यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक विवेक कुमार ने पांच-पांच हजार रुपये का प्रथम, द्वितीय पुरस्कार दिया। शुएबा प्रथम और आयुष शर्मा द्वितीय रहे।

वहीं, शाम को कवि गोष्ठी हुई। डॉ.हरिओम पंवार, ईश्वर चन्द गंभीर, सत्यपाल सत्यम, सुमनेश सुमन, ओंकार गुलशन, रामतक्षक, तुषा शर्मा ने काव्य पाठ किया। तुषा शर्मा ने सरस्वती वंदना की। रामातक्षक ने मैं भारत का राजदूत, मैं पत्थर इसी इमारत का और सुमनेश सुमन ने हमारी राह में भी नफरतों के मोड़ आए हैं, फिर भी मुहब्बत की निशानी छोड़ आए हैं कविता सुनाकर तालियां बटोरी। डॉ.आरती राणा, प्रदीप कुमार सिंह, डॉ.अंजू, डॉ.प्रवीण कटारिया, डॉ.यज्ञेश कुमार, डॉ.विद्यासागर सिंह, डॉ.योगेन्द्र सिंह, डॉ.महेश पालीवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें