Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTwo Robbers Steal Gold Chain from SP s Gunner in Partapur

एसपी के गनर से चेन लूटने वालों का सुराग नहीं

Meerut News - परतापुर में दो बाइक सवार लुटेरों ने एसपी के गनर हरिकिशन लोधी से सोने की चेन लूट ली। लूट के बाद बदमाश भाग गए और पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। हरिकिशन ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे फायरिंग करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
एसपी के गनर से चेन लूटने वालों का सुराग नहीं

परतापुर। परतापुर बाइपास स्थित डुंगरावली में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने शामली के एसपी के गनर से सोने की चेन लूट ली थी। 48 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। डुंगरावली निवासी हरिकिशन लोधी पुत्र अशोक लोधी शामली में एसपी के हमराह के पद पर तैनात है। कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया है। सोमवार को वह बच्चों को स्कूल से लेकर आया था। बाइक खड़ी कर बच्चों को अंदर ले जा रहा था तभी पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने हरिकिशन के गले की चेन झपट्टा मारकर लूट ली।

हरिकिशन ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। शोर सुनकर कुछ ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए कांबिंग की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परतापुर इंस्पेक्टर दलीप सिंह बिष्ट का कहना है कि लुटेरे स्थानीय ही हो सकते हैं। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें