स्कूटी की डिग्गी से दो लाख रुपये उड़ाए
सदर दाल मंडी में एक युवक ने स्कूटी की डिग्गी से दो लाख रुपये गायब होने का शोर मचाया। पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज में कोई संदिग्ध नहीं पाया। युवक ने स्वीकार किया कि घटना सदर क्षेत्र में नहीं...
सदर दाल मंडी में शनिवार को उस वक्त खलबली मच गई जब बहन की शादी की खरीदारी करने आए युवक ने स्कूटी की डिग्गी से दो लाख रुपये गायब होने का शोर मचा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। कुछ देर बाद पुलिस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें पीड़ित स्वीकार कर रहा है कि सदर क्षेत्र में घटना नहीं हुई है। इस्माइल नगर कोतवाली निवासी मारूफ की बहन की शादी 28 नवंबर को है। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा है। शनिवार को मारूफ भी हलवाई का सामान खरीदने सदर दाल मंडी आया था। मारूफ का दोस्त शाहरुख भी साथ था। दोनों ने एक दुकान के सामने स्कूटी खड़ी की और अंदर सामान की जानकारी करने चले गए। दुकानदार ने पर्चा लिया और सामान जुटाना शुरू कर दिया। मारूफ ने पैसे स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। उसने डिग्गी खोली, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पैसे डिग्गी में नहीं थे। उसने शाहरुख को यह बात बताई तो वह भी दंग रह गया। दोनों आसपास पूछताछ करने लगे। व्यापारी नेता जीतू नागपाल, अंकित समेत कुछ व्यापारी वहां आ गए और एसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी को बुला लिया। तत्काल एक टीम सीसीटीवी की जांच के लिए लगा दी। काफी परेशान होकर मारूफ रविवार को तहरीर देने की बात कहते हुए घर लौट गया। मारूफ ने बताया कि उसने डिग्गी में शादी के कार्ड और दो लाख रुपये रखे थे। घर से बार बार फोन आ रहा था, जिस कारण वह लौट गया।
सदर में नहीं हुई वारदात
सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर चुकी है। स्कूटी के आसपास कोई नहीं दिख रहा है। साफ है कि घटना यहां नहीं हुई है। पुलिस द्वारा बनाई वीडियो में भी मारूफ बोल रहा है कि कैमरे में कोई संदिग्ध दिखाई नहीं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।