Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTwo brothers immersed in Gangahar making video both died

गंगनहर में वीडियो बना रहे दो भाई डूबे, दोनों की मौत

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले दो सगे भाई रामराज के समीप स्थित गंग नहर में मोबाइल से वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 31 March 2021 03:22 AM
share Share

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले दो सगे भाई रामराज के समीप स्थित गंग नहर में मोबाइल से वीडियो बनाने समय गहरे पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक भाई दूसरे को नहर में धकेलकर उसकी वीडियो बना रहा था लेकिन जैसे ही छोटा भाई डूबने लगा तो बड़े भाई ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। इससे दोनों भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद एक युवक के शोर मचाने पर दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद दोनों भाइयों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि सोमवार दोपहर गांव सैफपुर फिरोजपुर उर्फ रामराज के मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती निवासी नितिन उम्र (21) वर्ष व गुरुदत्त उम्र(19) वर्ष होली की मस्ती करने के बाद रामराज के समीप स्थित गंग नहर में नहाने गए थे। जैसे ही दोनों भाई नहर की पटरी पर नहाने के लिए कपड़े उतार रहे थे, तभी एक भाई ने दूसरे भाई को वीडियो बनाने की जल्दबाजी में नहर में धक्का दे दिया। जैसे ही वह डूबने लगा दूसरे भाई ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी लेकिन वह न तो अपने छोटे भाई को बचा पाया और ना ही खुद ही बच पाया। नहर में पानी का गहरा कुंड होने के कारण दोनों भाई उसमें डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहले तो नितिन ने अपने छोटे भाई गुरुदत्त को पानी में धकेला तथा उसकी वीडियो बनाने लगा लेकिन जब वह डूबने लगा तो नितिन उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। पानी की गहराई अधिक होने के कारण दोनों भाई देखते ही देखते नहर में डूब गए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में दोनों भाइयों को पानी से निकालकर चिकित्सक को दिखाया। उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें