टीवी कलाकार ललित मनचंदा ने मेरठ में किया सुसाइड
Meerut News - टीवी अभिनेता ललित मनचंदा ने आर्थिक तंगी के कारण मेरठ में अपने भाई के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय ललित ने कई टीवी सीरियल में साइड रोल किए थे और पिछले छह माह से परिवार के साथ मेरठ में...

टीवी कलाकार ललित मनचंदा ने मेरठ के प्रह्लादनगर स्थित अपने भाई के आवास पर सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने इंडिया मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल समेत कई सीरियल में साइड रोल किया था। काफी दिनों से काम न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी कारण से करीब छह माह पूर्व परिवार के साथ मुंबई से मेरठ अपने भाई के पास आ गए थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे उनका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। देरशाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मूलरूप से मेरठ निवासी 48 वर्षीय ललित मनचंदा 12 साल से मुंबई में रह रहे थे और टीवी सीरियल में काम करते थे। इनके भाई संजय मनचंदा यहीं लिसाड़ी गेट के प्रह्लादनगर मोहल्ले में रहते हैं। ललित ने इंडिया मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल समेत कई सीरियल में साइड रोल किया था। पिछले कुछ दिनों से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी के चलते वह पत्नी तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे उज्जवल और बेटी श्रेया के साथ छह माह पूर्व मेरठ वापस आ गए थे। यहां प्रह्लादनगर में अपने भाई संजय के साथ मकान में रहते थे। रविवार को अलग कमरे में सोए थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे परिवार के लोग जागे और ललित को चाय के लिए जगाने उनके कमरे पर पहुंचे तो उनका शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट अशोक कुमार ने बताया कि प्रह्लादनगर निवासी ललित मनचंदा ने सुसाइड किया था। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दिया गया है। कोई शिकायत नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।