डयूटी से घर लोट रही महिला नेत्र चिकित्सक को ट्रक ने कुचला, मौत
Meerut News - हाईवे पर दौराला थाने के सामने सीएचसी में तैनात महिला नेत्र चिकित्सक को ट्रक ने कुचल दिया। इसमें चिकित्सक की मौत हो गई जबकि चालक ट्रक छोड़कर थाने में...
दौराला। संवाददाता
हाईवे पर दौराला थाने के सामने सीएचसी में तैनात महिला नेत्र चिकित्सक को ट्रक ने कुचल दिया। इसमें चिकित्सक की मौत हो गई जबकि चालक ट्रक छोड़कर थाने में घुस गया। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए हाईवे जाम कर दिया। घंटों जाम के बाद पहुंचे एसडीएम सरधना और सीएमओ ने मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
गाजियाबाद निवासी सुनीता गौतम दौराला सीएचसी पर नेत्र चिकित्सक के पद पर तैनात थी। वह रोज गाजियाबाद से डयूटी करने मेरठ आती थी। बताया गया है कि वह गुरुवार दोपहर सीएचसी से ड्यूटी समाप्त कर बस के लिए दौराला चौराहे की ओर हाईवे पर पैदल जा रही थी। हाईवे पर दौराला थाने के सामने पहुंचते ही पीछे से आए तेज गति से आए ट्रक ने महिला चिकित्सक को कुचल दिया। इसके बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर थाने में घुस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला चिकित्सक को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलते ही सीएचसी पर तैनात समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे लेकिन घंटों बाद भी अधिकारियों के नहीं आने पर गुस्साए स्वास्थ्य कर्मचारी हाईवे पर उतर आए। मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए कर्मचारियों ने हाईवे के दोनों ओर जाम लगा दिया। घंटों जाम के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ मेरठ और एसडीएम सरधना ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को समझाते हुए शांत कराया और मौके पर मौजूद मृतक की बेटी ज्योति गौतम को सांत्वना देते हुए सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए और उन्होंने जाम खोल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।