Truck Driver Dies After Being Forced to Travel While Sick Family Blames Transporter बीमार चालक को जबरन ट्रक लेकर भेजा, मौत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTruck Driver Dies After Being Forced to Travel While Sick Family Blames Transporter

बीमार चालक को जबरन ट्रक लेकर भेजा, मौत

Meerut News - मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में, एक ट्रक चालक सोनू को बीमार होने के बावजूद ट्रांसपोर्टर ने आसाम भेजा। वहां उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
बीमार चालक को जबरन ट्रक लेकर भेजा, मौत

मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक को बीमार होने के बाद भी ट्रांसपोर्टर ने ट्रक लेकर आसाम भेज दिया। वहां पहुंचकर ट्रक चालक ज्यादा बीमार हो गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बेटे की मौत के लिए ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी। शनिवार को मुकदमा दर्ज हो गया। हापुड़ के धौलाना थाना अंतर्गत ग्राम सिवाया निवासी जबर सिंह ने बताया कि उनका बेटा 36 वर्षीय सोनू ट्रक चालक था और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। काफी समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। 17 मार्च को सोनू के पास ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का फोन आया।

कहा कि सोनू को तत्काल ट्रक लेकर आसाम के लिए रवाना होना है। सोनू ने अपनी तबीयत खराब होना कहकर जाने से मना कर दिया तो ट्रांसपोर्टर धमकी देने लगा। उसने सोनू का पांच महीने का रुका वेतन भी देने से मना कर दिया। नौकरी से भी निकालने की धमकी दी। वह बेटे को लेकर ट्रांसपोर्ट मालिक से मिले लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। मजबूर होकर सोनू को ट्रक लेकर आसाम जाना पड़ा। वहां सोनू की तबीयत और खराब हो गई। सोनू ने मालिक को सूचना दी तो उसने ट्रक मंगा लिया लेकिन सोनू का इलाज नहीं कराया और न ही बीमार होने की सूचना परिजनों को दी। इसी दौरान सोनू की मौत हो गई और उसके शव को एंबुलेंस से घर भेज दिया गया। जबर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की मौत ट्रांसपोर्टर की हठधर्मिता के कारण हुई है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।