Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTruck Collision in Sardhana Village Causes Fatal Incident and Public Outrage

ट्रक से टकराकर गिरा दुकान का छज्जा, एक की मौत

Meerut News - सरधना के मदारपुरा गांव में ट्रक की टक्कर से एक दुकान का छज्जा गिरने से कई लोग घायल हो गए। एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 4 Feb 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक से टकराकर गिरा दुकान का छज्जा, एक की मौत

सरधना। मदारपुरा गांव से होकर गुजर रहे ट्रक की टक्कर से एक दुकान का छज्जा टूटकर गिर गया। कई लोग इसके मलबे की चपेट में आ गए। घटना से हड़कंप मच गया और आनन फानन में लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और पुलिस ने उन्हें शांत कराया। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया है। मदारपुरा गांव में युद्धराज की घर के बाहर दुकान है। गांव के विक्रांत ने इस दुकान को किराए पर लिया हुआ है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे उसका पुत्र अंश दुकान पर बैठा था। सवा नौ बजे एक 22 टायरा ट्रक गांव के बीच से होते हुए वहां आया, इसे कुलंजन गांव जाना था। ट्रक का अगला हिस्सा तो आगे निकल गया, जबकि पिछला हिस्सा दुकान के छज्जे से टकरा गया। इस दौरान गांव निवासी 65 वर्षीय रघुराज पुत्र चमन सिंह भी उधर से गुजर रहे थे। ट्रक देखा तो बचने के लिए दुकान के बराबर में खड़े हो गए। छज्जा गिरा तो रघुराज के अलावा अमरपाल और कुलंजन निवासी एक अन्य युवक उसके नीचे दब गए। दुकान के अंदर रहा अंश किसी तरह वहां से भाग निकला। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने रघुराज को मृत घोषित कर दिया। अमरपाल व अन्य की हालत नाजुक बनी हुई थी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर ट्रक में तोड़फोड़ का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार जायसवाल व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रघुराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र जोगेंद्र ने थाने में तहरीर दी। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

रजवाहा पटरी चौड़ीकरण को जा रही थी रोड़ी

मिलक से कुलंजन होते हुए अटेरना जा रही रजवाहा पटरी के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें इस्तेमाल होने के लिए रोड़ी कुलंजन गांव जा रही थी। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रघुराज की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुखबीरी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन बामुश्किल उन्हें संभाल पा रहे थे।

एक साथ आए थे तीन ट्रक

ग्रामीणों ने बताया रोड़ी से भरे तीन ट्रक एक साथ गांव में प्रवेश किए थे। एक ट्रक तो आसानी से निकल गया। दूसरे ट्रक के पिछले हिस्से से ये हादसा हो गया। हादसे के बाद तीसरे ट्रक चालक ने ट्रक को वापस मोड़कर वहां से ले गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें