Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTruck collides with Buggy on Karnal highway one injured

करनाल हाईवे पर ट्रक ने मारी बुग्गी में टक्कर, एक घायल

Meerut News - बुधवार दोपहर मेरठ करनाल हाईवे पर बुबकपुर गांव के निकट ट्रक ने बुग्गी में टककर मार दी। इसमें बुग्गी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 April 2021 03:26 AM
share Share
Follow Us on

सरधना। संवाददाता

बुधवार दोपहर मेरठ करनाल हाईवे पर बुबकपुर गांव के निकट ट्रक ने बुग्गी में टककर मार दी। इसमें बुग्गी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

बुबकपुर निवासी एक किसान बुग्गी से जंगल से वापस गांव जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर पहुंचा तो शामली की तरफ से तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने गड्ढे को बचाने के चक्कर में बुग्गी में टक्कर मार दी। इससे बुग्गी सवार युवक खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने आ गई। खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें