Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTruck-car collision on highway two including Delhi 39 s businessman killed

हाईवे पर ट्रक-कार की भिड़ंत, दिल्ली के व्यापारी सहित दो की मौत

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। स्टेयरिंग फेल होने से डिवाइडर कूदता हुआ ट्रक (लोडर) सामने से आ रही स्विफ्ट कार से जा भिड़ा। हादसे में कार सवार दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 13 Feb 2020 01:46 AM
share Share

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। स्टेयरिंग फेल होने से डिवाइडर कूदता हुआ ट्रक (लोडर) सामने से आ रही स्विफ्ट कार से जा भिड़ा। हादसे में कार सवार दिल्ली के व्यापारी और उसके साथी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे की वजह से हाईवे पर करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा।

हादसा कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शोभापुर फ्लाईओवर के नजदीक बुधवार शाम पांच बजे हुआ। ट्रक (लोडर) दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। अनियंत्रित हुआ ट्रक डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में हरिद्वार की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार से जा भिड़ा। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में कार चला रहे युवक और बराबर में बैठे उसके साथी की मौत हो गई। दोनों की पहचान बिहार में मधुबनी जनपद के अंकोर बेनीपति निवासी हर्षित यादव (35) पुत्र धनबीर यादव और दिल्ली के रोहिणी स्थित बुद्धविहार निवासी अशोक (40) पुत्र दामोदरदास के रूप में हुई। घायल विकास उर्फ विक्की पुत्र हंसराज निवासी सेक्टर-आठ रोहिणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवार चौथा युवक रोहिणी निवासी राजन बिना उपचार कराए चला गया। मृतक अशोक व्यापारी था।

हादसे की सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन बुलवाकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया। इसके बाद जाम खुल सका। काफी देर तक शोभापुर फ्लाईओवर से दायमपुर के बीच जाम लगे रहने से वाहन चालकों के पसीने छूट गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें