Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTributes to the martyrs by lighting 44 lamps

44 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि

Meerut News - पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की बरसी पर किसान अधिकार आंदोलन ने शुक्रवार को कमिश्नरी पार्क में 44 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 15 Feb 2020 01:43 AM
share Share
Follow Us on

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की बरसी पर किसान अधिकार आंदोलन ने शुक्रवार को कमिश्नरी पार्क में 44 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, कुलदीप त्यागी, ब्रिजेश चौहान, विपिन गुर्जर, कुस्तुभ त्यागी, अमित, रामदत्त, गोपाल अग्रवाल, सम्राट मलिक, नितिन बालियान, प्रदीप त्यागी, महेंद्र सिंह त्यागी, शालू शर्मा, मोहित पुंडीर, भावना शर्मा आदि रहे। उधर, पुलवामा में हुए शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला और चौधरी चरण सिंह पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों की आत्माशांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष राहुल देव, प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ राजकुमार सांगवान, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र खजूरी, ज़िला प्रवक्ता कमलजीत सिंह गुर्जर, युवा नेत्री संजना सिंह, अंजली चिकारा, राहुल मलिक, देवेंद्र चौधरी, विजयरथ यादव, अंकित गोस्वामी, शरद, शिवम, मयंक, समर्थ, अंकुश मौजूद रहे। उधर, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने शुक्रवार को कमिश्नरी पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष धीरज गोयल ने कहा कि पुलवामा हमले में हुए शहीदों की शहादत को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। महामंत्री दिनेश कोरी, चहन सिंह बालियान ने कहा कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे नहीं मनाकर शहीद दिवस मनाना चाहिए। इस मौके पर तरुण खटीक, शोएब खान, सुबोध शर्मा, शुभम शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, हेमंत चावला आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें