डॉ. मेराजुद्दीन के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
Meerut News - मेरठ में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में कई प्रमुख नेता शामिल हुए और पूर्व मंत्री की मगफिरत के लिए दुआ की गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश...
मेरठ। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद के निधन पर शोकसभा लिसाड़ी गेट चौराहा स्थित सपा महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी के आवास पर हुई। पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताया और मगफिरत के लिए दुआ की। अध्यक्षता डॉ. असलम जमशेदपुरी, संचालन आफाक अहमद खान ने किया। शोकसभा में पूर्व सांसद जसवंत सिंह, हाजी आदिल चौधरी, शाहिद चौधरी, महफूज गुड्डू, संजय जैन, मुरारी लाल केन, जुनैद फारुखी, इरशाद बेताब, पूर्व मंत्री के पुत्र बदर महमूद, फैज महमूद भी रहे। जमीयत उलमा शहर के महामंत्री कारी सलमान कासमी ने पूर्व मंत्री की मगफिरत के लिए दुआ कराई। दूसरी ओर, विधायक अतुल प्रधान, सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, बाबर चौहान सोमवार को बनी सराय स्थित डॉ. मेराजुद्दीन अहमद के आवास पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोन पर पूर्व मंत्री के पुत्रों से बात की और डॉ. मेराजुद्दीन के निधन पर शोक जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।