Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTremendous blast in Congress leader 39 s house two killed

कांग्रेस नेता के घर में जबरदस्त धमाका, दो की मौत

सरधना के मोहल्ला पीरजादगान में सिलेंडर धमाके से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 30 Oct 2020 02:37 PM
share Share

मेरठ/सरधना। हिटी

सरधना के मोहल्ला पीरजादगान में सिलेंडर धमाके से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। धमाके की जद में आकर दर्जनभर मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू कराया। एसपी देहात, एसडीएम, सीओ ने मौका मुआयना किया। मकान के अंदर पटाखों के भी रैपर मिले। फिलहाल, सिलेंडर फटने को ही हादसे की मुख्य कारण माना जा रहा है।

मोहल्ला पीरजादगान में कांग्रेस नेता आसिम खान (48) सुबह करीब नौ बजे पड़ोसी कासिम (45) के साथ बातचीत कर रहे थे। दूसरे कमरे में आसिम का भतीजा कैफ सोया हुआ था। इसी बीच अचानक मकान में तेज धमाका हुआ। आसिम के मकान की छत व ऊपरी मंजिल पर बना कमरा उड़ गया। घर में आग लग गई। विस्फोट की चपेट में आने से आसिम की मौके पर ही मौत हो गई। शरीर के चीथड़े उड़ गए। पड़ोस के मकानों की छत पर भी अंगों के टुकड़े मिले। कासिम मकान के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल ले जाते हुए उनकी भी मौत हो गई। धमाके की आवाज से भगदड़ मच गई। थाना पुलिस और फायरब्रिगेड ने मकान में लगी आग को बुझाया। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे कैफ को भी बाहर निकाला गया।

उधर, धमाके की जद में पड़ोस के कई मकान आए और ज्यादातर की छत और दीवारें उड़ गईं। इसमें जैद, असजद, फराह, निशा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एसपी देहात अविनाश पांडेय, एसडीएम अमित कुमार भारतीय, सीओ आरपी शाही, इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार, फायर इंस्पेक्टर आदि भी मौके पर पहुंचे। बाद में जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को मकान से कुछ विस्फोटक भी मिला, जो पटाखे बनाने में इस्तेमाल होता है।

वर्जन:::

मकान में सिलेंडर फटने के कारण धमाका हुआ है। कुछ पटाखे भी मिले हैं। दो लोगों की मौत हुई है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अजय साहनी, एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें