Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTransporter s Son Drugged Classmate and Assaulted Her in Meerut

रियल स्टेट कारोबारी की बेटी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर छेड़छाड़

Meerut News - मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर के बेटे ने अपनी सहपाठी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने परिवार को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 1 March 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
रियल स्टेट कारोबारी की बेटी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर छेड़छाड़

मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर के बेटे ने सहपाठी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने अपने परिवार से शिकायत की, जिसके बाद वह थाने आ गए और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। मामला एक निजी यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। यहां दिल्ली निवासी एक रियल स्टेट कारोबारी की बेटी डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि 20 फरवरी को युवती के साथ पढ़ने वाले एक युवक ने धोखे से उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। वह बदहवास होने लगी। इसका फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। किसी तरह वह अपने हॉस्टल के रूम तक पहुंची। कुछ घंटे बाद होश आया तो उसने आरोपी युवक से फोन पर नाराजगी व्यक्त की। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसको मुंह खोलने पर भुगतने की धमकी दे डाली। तीन दिन वह मामले को दबाए रही लेकिन जब आरोपी की मनमानी बढ़ने लगी तो उसने पुलिस से शिकायत करने का मन बना लिया। वह जानी थाने पहुंची और आरोपी युवक देव उत्कर्ष के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। युवती ने बताया कि उसे बदनाम करने और बर्बाद करने की धमकी मिल रही है। यह भी खुलासा किया कि आरोपी ट्रांसपोर्टर का बेटा है। एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर जानी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें