हादसे में स्कूटी सवार परिचालक की मौत, परिजनों में कोहराम
Meerut News - मसूरी गांव के पास एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय रविन्द्र यादव, जो रोडवेज बस का परिचालक था, की मौत हो गई जबकि उसकी बहन राखी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों भाई-बहन स्कूटी पर मेरठ कैंट से घर लौट रहे थे जब...
मसूरी गांव के पास मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार रोडवेज बस के परिचालक की मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंचौली थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव निवासी 26 वर्षीय रविन्द्र यादव रोडवेज बस में परिचालक था। कुछ दिनों पूर्व उसकी बहन राखी का चयन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर हुआ है। मंगलवार को रविन्द्र अपनी बहन राखी को लेकर मेरठ कैंट स्थित डाकखाने में उसके आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आया था। इस दौरान देर शाम दोनों भाई बहन स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों मसूरी के पास पहुंचे तभी फ्लाईओवर की साइड से तेज गति में आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन राखी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे के बाद अपाचे सवार युवक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने राखी को कुछ दूरी पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविन्द्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रविन्द्र चार भाई बहनों देवेन्द्र, अरविंद और राखी में सबसे छोटा था। देवेन्द्र और अरविंद इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर हैं। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बेहद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।