Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Road Accident in Meerut Three Youths Killed One Seriously Injured

मेरठ : बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत

Meerut News - मेरठ के मवाना में एक सड़क हादसे में चार युवकों की बाइक एक आवारा पशु से टकरा गई। इस घटना में तीन युवकों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सभी युवक कोल्ड स्टोरेज में काम करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत

मेरठ/मवाना। हिटी मवाना में बहसूमा बाईपास स्थित कोहला गांव के सामने हाईवे पर अचानक आए पशु से बाइक टकरा गई और बाइक सवार चारों युवक डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में तीन युवकों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।

मीरापुर के पुट्ठी इब्राहिमपुर गांव निवासी समीर पुत्र शाहिद, नदीम पुत्र तसलीम, शेरू पुत्र नसरा और सलमान अमीरू मेरठ में एक कोल्ड स्टोरेज पर काम करते थे। चारों सोमवार को काम के बाद एक ही बाइक पर घर के लिए निकले थे। रात करीब 9.30 बजे चारों युवकों की बाइक मवाना क्षेत्र में बहसूमा बाईपास स्थित कोहला गांव में फ्लाइओवर के पास पहुंची। अचानक बाइक के सामने एक आवारा पशु आ गया और बाइक उससे टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। चारों युवक डिवाइड से टकरा गए और बाइक कई मीटर सड़क पर घिसट गई। हादसे की सूचना पर मवाना पुलिस मौके पर दौड़ी और चारों घायलों को मवाना सीएचसी लेकर पहुंची। यहां उपचार के दौरान नदीम, शेरू और सलमान अमीरू की मौत हो गई, जबकि समीर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। समीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है, जिसके बाद रात को ही परिजन मवाना थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी मवाना विशाल श्रीवास्तव ने बताया हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है, चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसे मेरठ में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें