Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Road Accident Claims Life of 19-Year-Old Akash Tomar in Meerut

आकाश की मौत से सदमें में परिवार, मां बदहवास

Meerut News - मेरठ में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय आकाश तोमर की मौत से परिवार में शोक की लहर है। माता-पिता जब घर लौटे, तो बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने जाम लगाया और पुलिस कार्रवाई का भरोसा दिलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 28 Feb 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
आकाश की मौत से सदमें में परिवार, मां बदहवास

मेरठ, कार्यालय संवाददाता। सड़क हादसे में आकाश तोमर की मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया है। गुरुवार सुबह माता-पिता घर लौटे तो बेटे का शव देख बेसुध हो गए। किसी तरह दोनों को संभाला गया। मां मीना, आकाश के शव से लिपटकर खूब रोयी तो पिता इंद्रपाल सिंह को संभालना भी मुश्किल हो गया। पैतृक गांव में गम और गुस्से के बीच आकाश का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। फूलबाग कालोनी में रहने वाले इंद्रपाल सिंह तोमर का 19 वर्षीय बेटा आकाश तोमर बुधवार देर शाम मुरलीपुर फूल निवासी अपने चाचा प्रमोद तोमर की बेटी खुशी की शादी के बाद घर लौट रहा था। गोकलपुर में हादसे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने करीब साढ़े चार घंटे मेरठ-गढ़ मार्ग जाम रखा। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। इससे पहले सुबह आकाश के नाना श्योराज सिंह का मुरादाबाद में देहांत हो गया था, जिसमें आकाश के पिता इंद्रपाल सिंह व मां मीना देवी गए हुए थे। गुरुवार सुबह दोनों वहां से लौटे तो रिश्तेदारों ने उन्हें घटना के बारे में बताया। यह सुन दोनों बेसुध हो गए। तब तक पोस्टमार्टम के बाद आकाश का शव लेकर ग्रामीण गांव पहुंच चुके थे। दोनों आकाश के शव से लिपटकर खूब रोये। गांव में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

आकाश के बड़े भाई व जीजा ने रात में ही मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उस वाहन का पता लगाने में जुटी है, जिसकी चपेट में आने से आकाश की मौत हुई। पुलिस सूत्रों की मानें तो कमर्शियल वाहन की चपेट में आने से आकाश की मौत हुई है। जेलचुंगी तक के समस्त कैमरे पुलिस ने खंगाले हैं।

चिह्नित हो रहे जाम लगाने वाले

मेरठ-गढ़ मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटे जाम से लोग हलकान रहे। यह सब शराब के नशे में धुत चंद लोगों के कारण हुआ, जिन्होंने शव नहीं उठने दिया। पुलिस उन चेहरों को चिह्नित कर रही है, जिन्होंने भीड़ को भड़काया। पहचान सामने आने के बाद पुलिस इन पर शिकंजा कसेगी। इन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।

इनका कहना है...

पोस्टमार्टम के बाद आकाश का शव परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कराई जा रही है। जाम लगाने वाले व पुलिस से अभद्रता करने वालों को चिह्नित भी किया जा रहा है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें