Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Drowning of 7-Year-Old in Meerut Village

मेरठ : तालाब में डूबकर सात साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम

Meerut News - सरधना के भामौरी गांव में एक सात वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चा खेलते समय लापता हो गया था और सुबह उसका शव बरामद हुआ। परिवार ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : तालाब में डूबकर सात साल के बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम

मेरठ/सरधना। सरधना के भामौरी गांव में सात वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चा गुरुवार शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था। सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ। बच्चे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। भामौरी गांव में नूर मोहम्मद का परिवार रहता है। गुरुवार शाम उनका सात वर्षीय पुत्र अरहान घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह लापता हो गया। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। रातभर परिजन उसे तलाशते रहे। सुबह कुछ लोग तालाब के पास पहुंचे तो वहां अरहान का शव पड़ा मिला। इसका पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरा और परिजनों को शव सौंपकर लौट आई। गमगीन माहौल में देर शाम परिजनों ने बच्चे के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें