Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Car Accident in Meerut Two Young Lives Lost on Haridwar Journey

मौत की झपकी : कांवड़ मार्ग पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत

Meerut News - मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गाजियाबाद के चार युवक हरिद्वार जा रहे थे, जब चालक को झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में नकुल और मनप्रीत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
 मौत की झपकी : कांवड़ मार्ग पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत

मेरठ/सरधना। सरधना थानाक्षेत्र में कांवड़ पटरी मार्ग पर कपसाड़ गांव के पास रविवार सुबह करीब सात बजे दर्दनाक हादसा हुआ। गाजियाबाद निवासी चार युवक कार में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले थे। झपकी आने के कारण कांवड़ पटरी मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के दरवाजे कटर से काटकर लाशों को बाहर निकाला गया। दो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। गाजियाबाद के सराय नजर अली कोतवाली निवासी 24 वर्षीय नकुल कश्यप पुत्र राजकुमार, 22 वर्षीय मनप्रीत उर्फ सोनू पुत्र कमल, हिमांशु पुत्र फूल सिंह व रोहित पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक चंद वैगनआर कार से शनिवार रात मेरठ शादी में आए थे। रविवार सुबह चारों का अचानक हरिद्वार जाने का प्लान बन गया। युवकों ने कार कांवड़ मार्ग की तरफ मोड़ ली और हरिद्वार के लिए चल पड़े। रात में शादी समारोह में जागने के कारण चालक को अचानक झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर कपसाड़ के पास कांवड़ मार्ग पर पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। कार की पिछली सीट बाहर निकल आई। आगे सीट पर बैठे दोनों युवकों नकुल व मनप्रीत उर्फ सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, कार में पीछे बैठे हिमांशु व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार की खिड़की काटकर उसमें फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। उधर, हादसे के बाद कांवड़ मार्ग पर वाहन रुके तो जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले, तेज रफ्तार में थी कार

हादसे के वक्त आसपास मौजूद रहे लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। अचानक यह अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। बताया कार सवार लोग टक्कर के बाद शीशे को तोड़ते हुए कई फिट हवा में उछले और दूर जाकर गिरे। दो लोग कार में ही फंस गए। लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। बाद में खिड़की काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें