Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Accident Two Young Friends Killed by Truck Collision in Bagpat

मेरठ : कांवड़ पटरी मार्ग पर हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Meerut News - चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर एक कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेजा और घायल को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ : कांवड़ पटरी मार्ग पर हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर

चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर शुक्रवार रात सरिया लदे कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दो युवक सड़क पर जा गिरे। कैंटर दोनों को कुचलता हुआ निकल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक सड़क किनारे गिरने के कारण बच गया लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को मोर्चरी भेज दिया। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि चालक फरार है। बागपत के मोहल्ला देशराज पक्का कस्बा निवासी दिनेश ने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने की योजना बनाई।

शुक्रवार रात सभी दोस्त बाइकों से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। एक बाइक पर 21 वर्षीय दिनेश अपने दोस्त 24 वर्षीय सोनू तथा हिमांशु के साथ रहा, जबकि दूसरी बाइक पर हिमांशु का भाई भारत व बंटी रहे। देर रात सभी चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान भलसौना पुल के निकट सरधना की ओर से आ रहे सरिया लदे कैंटर ने दिनेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों हवा में उछले। सोनू व दिनेश सड़क पर जा गिरे और कैंटर दोनों को रौंदता हुआ निकल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि हिमांशु सड़क किनारे जाकर गिरा और वाहन की चपेट में आने से बच गया लेकिन सिर जमीन में लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे दूसरी बाइक पर आ रहे भारत व बंटी ने हादसा देखा तो शोर मचा दिया। आरोपी चालक मौके पर ही कैंटर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ लग गई। वाहनों की लंबी लंबी कतार लगने लगी और एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को हटवाते हुए रास्ता खुलवाया। पुलिस ने घायल हिमांशु को अस्पताल भिजवाते हुए दिनेश व सोनू के शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। हिमांशु को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आनन फानन में परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। दिनेश के पिता राकेश की ओर से कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है। रोते हुए बहनें बोली, अब किसे बांधेगी राखी गंग नहर पटरी पर हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाला सोनू घर का इकलौता चिराग था। वह पांच बहनों का अकेला भाई थी। शनिवार सुबह जैसे ही सोनू की बहनों को हादसे की सूचना मिली तो उनमें कोहराम मच गया। दो बहनें तो बेहोश भी हो गईं। परिजनों ने जैसे तैसे उन्हें संभाला तो वह रोते हुए बस यही कहती कि अब रक्षाबंधन पर हम किसे राखी बांधेंगे। दो दोस्तों की मौत से पसरा मातम शहर के पुराना कस्बा निवासी सोनू और दिनेश दोस्त थे। गंगनहर पर हुए सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही मोहल्ले के लोगों को हादसे में सोनू और दिनेश की मौत होने की सूचना मिली वह गम में डूब गए। मृतकों की गलियों में मातम पसर गया। हर कोई पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढांढस बंधाता दिखाई दिया। साथ पढ़े, साथ ही दुनिया से चले गए सोनू-दिनेश लोगों की मानें तो सोनू और दिनेश बचपन के दोस्त थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की। इसके बाद एक ही कंपनी में दोनों नौकरी करने लगे। कई और युवकों को उन्होंने अपनी फैक्ट्री में नौकरी दिलवाई। शनिवार अल सुबह गंगनहर पटरी पर हुए सड़क हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों कहते सुना गया कि सोनू और दिनेश की दोस्ती अटूट थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें