Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTraffic Police Prepare for Diwali with Route Diversion and Parking Arrangements

29 से 31 अक्टूबर तक शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

दीपावली के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने 29 से 31 अक्टूबर तक प्रमुख बाजारों में मेला आयोजन के लिए रूट डायवर्जन की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान कोई वाहन मेला परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। पार्किंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 Oct 2024 01:49 AM
share Share

दीपावली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी शुरु कर दी है। 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख बाजार मेले का रूप ले लेंगे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन का मन बना रही है। अफसरों का कहना है कि रूट डायवर्जन के बाद मेला परिसर में कोई वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। कोशिश यही हो रही है कि मेले में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए भी अलग पार्किंग तैयार कर दी जाए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली पर शहर के प्रमुख बाजारों को सजाया जाता है। महंगी महंगी लाइट लगाई जाती हैं। ऐसे में अगर वाहन चलेंगे तो इन लाइटों को नुकसान पहुंच सकता है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने आबूलेन और बेगमपुल व्यापार संघ के साथ बैठक की, जिन्होंने 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बाजार में मेला होने की जानकारी दी है। इसको ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। संभवत: 29 अक्टूबर से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इसके बाद किसी तरह का वाहन सोतीगंज से आगे नहीं जा सकेगा। बड़े वाहनों को आउटर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। बाजार में आने वाले लोगों के लिए भी दो अस्थाई पार्किंग संचालित कराने की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने बताया कि एक तरफ बेगमपुल नाले के किनारे पार्किंग बनेगा तो दूसरी तरफ जीआईसी के मैदान में पार्किंग बनाने की तैयारी है। इसी तरह की स्थिति सेंट्रल मार्किट की है। यहां भी रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा और फिर वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें