Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTraffic Police Implements Route Diversion Plan for Upcoming Festivals in Meerut

रुट डायवर्जन : 29 अक्तूबर से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

मेरठ में आगामी त्योहारों को देखते हुए ट्रेफिक पुलिस ने 29 अक्तूबर से 3 नवंबर तक रुट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह योजना सुबह 7 बजे से रात 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। नागरिक और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 Oct 2024 12:30 AM
share Share

आगामी त्योहारों के मद्देनजर ट्रेफिक पुलिस ने रुट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। यह प्लान 29 अक्तूबर से 3 नवंबर तक सुबह 7 बजे से रात्रि 2 बजे तक प्रतिदिन प्रभावी रहेगा। व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए नागरिक पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। प्लान के अनुसार दिल्ली-गाजियाबाद रूट की रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच 58 होकर रोहटा रोड, रेलवे ओवर ब्रिज, मूक बधिर स्कूल रोड से बायें मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जलीकोठी होकर भैंसाली बस अड्डे पहुंचेंगी। इसी रास्ते से वह वापस भी जाएंगी। सोहराब गेट बस अड्डे की रोडवेज बसें, जिन्हें भैंसाली बस अड्डे आना है वह गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहा, सूरजकुंड पुलिया, साकेत चौराहा, बाउंड्री रोड होकर जीरोमाइल चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होकर वेस्ट एंड रोड पर एसडी सदर के सामने से बस अड्डे तक पहुंचेंगी। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और बिजनौर की रोडवेज बस जादूगर चौराहा से रजबन बाजार, नैन्सी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, वेस्ट एंड रोड एसडी सदर के सामने से भैंसाली बस अड्डे आएंगी। यह बसें औघड़नाथ मंदिर, मूक बधिर स्कूल, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर बस अड्डे आ सकेंगी। यही वापसी का रूट रहेगा।

बाहरी रूटों की यह रहेगी व्यवस्था :

-मुजफ्फरनगर व रुड़की के ऐसे वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ आना/जाना है, वह जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी से गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

- गढ़-मुरादाबाद के भारी वाहनों को मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत आने जाने के लिए तेजगढ़ी चौराहे से कमिश्नर आवास, जीरोमाइल होकर गंतव्य की ओर बढ़ना होगा।

- एल ब्लॉक से हापुड़ अड्डा की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। ऐसे वाहन तेजगढ़ी होकर आगे बढ़ेंगे।

- बागपत के भारी वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ जाना है, वह बागपत रोड फुटबॉल चौराहा से बिजली बंबा बाईपास होकर गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

- बच्चापार्क से बेगमपुल कोई वाहन नहीं जाएगा। यहां से सभी भारी वाहन खैरनगर और कमिश्नरी चौराहे के जरिए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

शहर के भीतर यह व्यवस्था लागू :

- आबूलेन बाजार में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

- सहकारी बैंक चौराहे से पीएल शर्मा रोड होकर कोई वाहन बेगमपुल नहीं जा सकेगा।

- खैरनगर चौराहे से दवा मार्किट व वैली बाजार चौराहा तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- घंटाघर से वेली बाजार की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

- ब्रह्मपुरी चौराहा से वैली बाजार व सर्राफा बाजार की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

- शहर कोतवाली से सर्राफा मार्केट की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- बच्चापार्क से बेगमपुल तक सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- गंगानगर में शिवचौक से बाजार की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

- मलियाना पुल के नीचे (किशनपुरा) यू टर्न तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इनका कहना है -

त्योहारी सीजन को देखते हुए रुट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है जो 29 अक्तूबर से 3 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। जनता की सहूलियत को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है-राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक, मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें