Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTraffic Police Implements New E-Rickshaw Route to Alleviate Jam at Hapur Adda

गोला कुआं से हापुड़ अड्डा चौराहा नहीं जाएंगे ई-रिक्शा

Meerut News - मेरठ में ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ अड्डे पर जाम से निपटने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। गोला कुआं से हापुड़ अड्डे की तरफ ई रिक्शा पर पाबंदी लगाई गई है। अब ई रिक्शा इस्लामाबाद रोड के माध्यम से हापुड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 18 Jan 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। हापुड़ अड्डे को जाम मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक और प्रयोग किया है। गोला कुआं से हापुड़ अड्डे की तरफ ई रिक्शा के जाने पर पाबंदी लगा दी है। अब यह ई रिक्शा गोला कुआं से इस्लामाबाद रोड होकर हापुड़ रोड और वहां से हापुड़ अड्डा चौराहा तक का सफर तय करेंगे। अफसरों की मानें तो प्लान सफल होने पर कई रूटों पर लागू होगा। हापुड़ अड्डा चौराहे को जाम से मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा पर पाबंदी लगाई। इसके अनुसार, कोई भी ई रिक्शा चौराहे को पार कर दूसरी तरफ नहीं जाएगा। काफी हद तक इस पाबंदी ने असर भी दिखाया लेकिन गोला कुआं की तरफ जाने वाली रोड पर कोई खासा फर्क नहीं पड़ा और यहां जाम की स्थिति जस की तस बनी रही। कहीं न कहीं इसका असर चौराहे पर भी हो रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने इस पर मंथन किया और शुक्रवार को नई व्यवस्था लागू कर दी। नई व्यवस्था के अनुसार, गोला कुआं चौराहे से कोई ई रिक्शा हापुड़ अड्डा चौराहा नहीं जाएगा। इन ई रिक्शा को पुलिस गोला कुआं से दाहिनी ओर इस्लामाबाद रोड पर निकालेगी। यहां से वह हापुड़ रोड पर निकलकर हापुड़ अड्डा चौराहे तक पहुंचेंगे। खुद प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही, ललसा पाण्डेय और विजय सिंह वहां मौजूद रहे। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इससे हापुड् अड्डा चौराहे से गोला कुआं की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। आसानी से वाहनों का आवागमन हो सकेगा। जल्द यहां के अतिक्रमण पर भी एक्शन होगा। अफसरों को पूरे प्लान से अवगत कराया जाएगा।

मनमानी हो जाएगी बंद

प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही का कहना है कि लिसाड़ीगेट वाला पूरा इलाका ई रिक्शा के रूट/जोन नंबर एक में आता है। ट्रायल के तौर पर लागू की गई इस नई व्यवस्था का फायदा यह होगा कि ई रिक्शा चौराहा पार कर दूसरे रूट/जोन में नहीं घुस पाएंगे और केवल अपने रूट पर ही चलेंगे। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हापुड़ अड्डा चौराहा से 50 मीटर दूर से ही ई रिक्शा सवारी बैठा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें