Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTraditional first semester examinations from tomorrow

कल से ट्रेडिशनल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं

चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल से दो पालियों में शुरू होंगी। बढ़ते संक्रमण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 25 March 2021 03:30 AM
share Share

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल से दो पालियों में शुरू होंगी। बढ़ते संक्रमण के बीच हो रही परीक्षाओं में छात्रों को मास्क के साथ पहुंचना होगा। ट्रेडिशनल सेमेस्टर परीक्षाओं में 40 हजार से अधिक छात्र होंगे। केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को निर्धारित दूरी का पालन करते हुए पेपर देने होंगे। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। विवि में प्रथम सेमेस्टर प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हो चुकी हैं।

मेरठ कॉलेज में परीक्षाएं यथावत, कक्षाएं ऑनलाइन

मेरठ। मेरठ कॉलेज में आज से 31 मार्च तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। प्राचार्य डॉ.युद्धवीर के अनुसार जिन छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी उन्हें कॉलेज में आने की जरुरत नहीं है। प्राचार्य के अनुसार होली की छुट्टी को छोड़कर शिक्षक एवं कर्मचारियों को अन्य दिवसों में ड्यूटी पर पहुंचना होगा। साथ ही जिन विभागों में प्रैक्टिकल या मौखिक परीक्षाएं चल रही हैं वे यथावत जारी रहेंगी।

तीन लाख 76 हजार छात्रों ने भरे फॉर्म, अंतिम तिथि आज

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट कोर्स में बुधवार शाम तक तीन लाख 76 हजार 786 छात्रों ने फॉर्म भरे हैं। बीते सत्र के सापेक्ष प्राइवेट में इस वर्ष करीब 20 हजार अधिक छात्रों ने फॉर्म भरे हैं। विवि में वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है। विवि में स्नातक प्राइवेट में एक लाख 16 हजार 256, यूजी रेगुलर में एक लाख 94 हजार 958, एमए प्राइवेट में 39 हजार 942, एमकॉम में 11 हजार 596, यूजी रेगुलर-बैक में पांच हजार 189, एकल विषय प्राइवेट में 451 और यूजी प्राइवेट बैक में दो हजार 978 फॉर्म भरे गए हैं। हालांकि, छात्रों की शिकायत है कि उनके फॉर्म नहीं खुल रहे। विवि अंतिम तिथि पर भी आज निर्णय लेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें