Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTop Tips for UP Board Science Exam Success by Teacher Monal Agarwal

यूपी बोर्ड टिप्स

Meerut News - फोटो मोनल अग्रवाल यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान विषय में सफलता के दिए

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 15 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

फोटो मोनल अग्रवाल यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान विषय में सफलता के दिए टिप्स

यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान में चित्र आरेख का भी अभ्यास जरुर करें

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता।

पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज की वरिष्ठ विज्ञान अध्यापिका मोनल अग्रवाल ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों को विज्ञान विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने विस्तृत रूप से प्रश्न पत्र के प्रारूप और तैयारी की रणनीति पर प्रकाश डाला।

मोनल अग्रवाल ने बताया कि विज्ञान का प्रश्न पत्र 70 अंकों का होता है, जिसमें दो मुख्य खंड होते हैं। खंड (अ) में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिनमें प्रत्येक का मूल्य एक अंक है। इन प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए जाते हैं। खंड (ब) को तीन उपखंडों में विभाजित किया गया है, इनमें भौतिक विज्ञान (18 अंक), तीन प्रश्न 4-4 अंक के और एक प्रश्न 6 अंक का होता है। वहीं रसायन विज्ञान (14 अंक), इसमें दो प्रश्न 4-4 अंक के और एक प्रश्न 6 अंक का होता है। इसके साथ ही जीव विज्ञान (18 अंक), इनमें तीन प्रश्न 4-4 अंक के और एक प्रश्न 6 अंक का होगा।

विशेष रूप से कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि प्रत्येक उपखंड के प्रश्नों को एक साथ हल करें और नए उपखंड को नए पृष्ठ से प्रारंभ करें। चित्र और आरेख वाले प्रश्नों का विशेष अभ्यास करें। चित्रों को स्पष्ट और पूर्ण पृष्ठ पर बनाएं तथा उचित नामांकन करें। सभी सूत्रों का एक व्यवस्थित फॉर्मूला बैंक तैयार करें और एनसीईआरटी की पुस्तक से नियमित अभ्यास करें। जीव विज्ञान के उत्तरों को प्रभावी बनाने के लिए फ्लो चार्ट का उपयोग करें। पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करने का अभ्यास करें। अध्यापिका ने विशेष रूप से चेतावनी दी कि किसी एक उपखंड के प्रश्न का उत्तर दूसरे उपखंड के बीच में कदापि न लिखें। साथ ही, ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करते समय पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही गोले को भरें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें