तीन युवकों को भेजा जेल
Meerut News - तीन युवकों को भेजा जेल परीक्षितगढ़, संवाददाता। थाना पुलिस ने गुरुवार रात अलग-अलग जगह
तीन युवकों को भेजा जेल परीक्षितगढ़, संवाददाता। थाना पुलिस ने गुरुवार रात अलग-अलग जगह चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक सहित व एक युवक को तंमचे सहित पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएसआई भूपेन्द्र कुमार गुरुवार रात ग्राम खजूरी में तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। वहां एक बाइक पर आते दो युवकों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने स्पलेंडर प्लस यूपी 15 डीबी 0516 को गंगानगर से चोरी करने की बात कही। जिसके बाद राशिद पुत्र इस्तकार निवासी नगलाशाहू थाना भावनपुर व भूषण पुत्र रकमसिंह निवासी अमनविहार कालोनी रजपुरा थाना गंगानगर को पकड़ लिया।
वहीं, एसआई राजकुमार ने भी देर रात मेरठ मार्ग पर इकलारसूलपुर मोड पर चेकिंग के दोरान एक संदिग्ध बाइक सवार सौरव पुत्र सुबोध निवासी ग्राम नानपुर थाना गढ़ को पकड़ लिया, जहां उसके कब्जे से एक 315 बोर का तंमचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं, उसकी बाइक प्लेटिना यूपी 37 के 6088 के कागज न होने के कारण सीज कर दिया। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।