नंगला गोसाई में तीन ग्रामीण पॉजिटिव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने रविवार को नगर और ग्राम निलोहा में कोरोना संक्रमितों की पहचान करने को जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मवाना नगर...
मवाना। संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने रविवार को नगर और ग्राम निलोहा में कोरोना संक्रमितों की पहचान करने को जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मवाना नगर में 150 और गांव निलोहा में 40 ग्रामीणों की एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें सभी लोग निगेटिव आए हैं। वहीं, नंगला गोसाई में लगे कैंप में तीन पॉजिटिव निकले।
सीएचसी प्रभारी डॉ.सतीश भास्कर ने बताया कि मवाना नगर और देहात क्षेत्रों में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है। उधर मवाना तहसील के गांव नंगला गोसाई में प्रधान सरिता सिंह ने स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगवाया जिसमें सौ ग्रामीणों का कोविड टेस्ट कराया उनमें तीन लोग पॉजिटिव निकले। पॉजिटिव लोगों के घर के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके अलावा गांव के सभी मजरे, अमरगढ़, गांवड़ी, वीरनगर और मिर्जापुर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया। मिर्जापुर और वीरनगर में सेनेटाइजेशन किया गया।
गांव में एसडीएम मवाना कमलेश गोयल, बीडीओ परीक्षितगढ़ शैलेन्द्र सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता कृष्ण पहल, पुखराज, संदीप, सुक्खे, प्रदीप कुमार, चतरपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।