Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठThree positive contacts with Asha and medical store operator

आशा और मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क वाले तीन पॉजिटिव

मेरठ में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमित केस 373 हो गए हैं। सुकून की बात ये है कि अब सिर्फ 118 मरीज भर्ती हैं, बाकी को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 25 May 2020 01:58 AM
share Share

मेरठ में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमित केस 373 हो गए हैं। सुकून की बात ये है कि अब सिर्फ 118 मरीज भर्ती हैं, बाकी को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि 18 मई को खैरनगर का मेडिकल स्टोर संचालक कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके संपर्क में आने वाला 17 वर्षीय किशोर रविवार को पॉजिटिव मिला है। वह जली कोठी स्थित पूर्वा फैय्याज अली का रहने वाला है। इस चेन में अब तक चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इसके अलावा 16 मई को खैरनगर निवासी आशा संक्रमित आई थी। उसके संपर्क में आने वाले एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट भी रविवार को पॉजिटिव आई है। चौथा मरीज खरखौदा के अतराड़ा गांव से है। उसकी उम्र 18 साल है। उसकी बहन 21 मई को संक्रमित पाई गई थी।

डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि रविवार को मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 273 सैंपल की जांच हुई। इसमें चार सैंपल पॉजिटिव आए हैं। अब तक 10,129 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें 373 पॉजिटिव केस हैं। कुल सैंपल के सापेक्ष मात्र 3.68 फीसदी लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें