Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThree Armed Robbers Assault Milkman Steal Mobile and Cash in Rajpura

तमंचे के बल पर दूधिया से मोबाइल और नकदी लूटी

Meerut News - रजपुरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने दूधिया से मारपीट करते हुए मोबाइल तथा हजारों रुपये की नकदी लूट ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घ

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 Oct 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on

जपुरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने दूधिया से मारपीट करते हुए मोबाइल तथा हजारों रुपये की नकदी लूट ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। रजपुरा स्थित गंगापुरम कॉलोनी में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दूध का कारोबार करते हैं। शुक्रवार की देर शाम उनका बेटा धीरज कुमार गंगानगर में दूध बांटकर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह रजपुरा गांव के बाहर श्मशान घाट के पास पहुंचा तभी अपाचे सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उसे रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने धीरज से मारपीट करते हुए उसका मोबाइल व करीब पांच हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश धीरज को जान से मारने की धमकी देकर मवाना रोड की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर गंगानगर इंस्पेक्टर अनूप सिंह पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, पीड़ित धीरज कुमार मेरठ कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। उसने घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि पुलिस की गश्त नहीं होने की वजह से लूट की घटना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें