दुबई में संदीप ने दो अक्तूबर को भेजी थी धमकी वाली ऑडियो रिकार्डिंग
सपा के पूर्व मंत्री हाजी इसरार सैफी के भतीजे आरिफ ने दुबई में रियल एस्टेट कारोबारी संदीप के खिलाफ धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाद एक होटल खरीदने को लेकर है, जिसमें संदीप ने आरिफ को ऑडियो...
सपा के पूर्व मंत्री हाजी इसरार सैफी के भतीजे आरिफ को बदन सिंह बद्दो और विक्की के नाम की धमकी के मामले में जांच शुरू हो गई है। एसएसपी से शिकायत के बाद कोतवाली मेरठ में संदीप निवासी पंजाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। संदीप और आरिफ दोनों ही दुबई में रियल एस्टेट कारोबारी है और दोनों के बीच एक होटल खरीदने को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इसी विवाद में संदीप ने एक ऑडियो रिकार्डिंग दुबई में ही आरिफ को दो अक्तूबर को भेजी थी। पूरा घटनाक्रम वहीं दुबई में हुआ था। ऑडियो रिकार्डिंग को लेकर जांच की जा रही है। शहर कोतवाली के तोपचीवाड़ा निवासी हाजी इसरार सैफी सपा सरकार में मंत्री थे। इनका भतीजा आरिफ निवासी भगत सिंह मार्केट फिलहाल दुबई में रियल एस्टेट का कारोबार करता है। आरिफ दुबई में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक होटल खरीदने की तैयारी कर रहा है और इसी होटल को पंजाब निवासी संदीप सिंह खरीदना चाहता है। इसी बात को लेकर संदीप और आरिफ के बीच तनातनी चल रही है। दो अक्तूबर को दुबई में ही संदीप ने एक तीसरे व्यक्ति को यह ऑडियो रिकार्डिंग भेजी थी और आरिफ को सुनाने के लिए कह दिया था। इसी ऑडियो के आधार पर आरिफ ने यहां मेरठ में मुकदमा दर्ज कराया है, चूंकि बदन सिंह बद्दो का नाम लेकर धमकाया जा रहा था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इसके बाद पुष्टि हो गई कि दो अक्तूबर 2024 को यह ऑडियो दुबई में ही भेजा गया था। वहीं, पुलिस ने संदीप से संपर्क करने के लिए उसका नंबर और पता जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में वादी मुकदमा आरिफ से भी जानकारी ली जा रही है।
इन्होंने कहा
संदीप ने यह ऑडियो किसी तीसरे व्यक्ति को भेजकर आरिफ को सुनाने के लिए कहा था। ऑडियो दुबई में दी गई। फिलहाल मुकदमा दर्ज कराया गया है और संदीप के बारे में जानकारी ली जा रही है।
आशुतोष कुमार, सीओ कोतवाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।