Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThousands stolen in shop by uprooting shutters

शटर उखाड़कर दुकान में हजारों की चोरी

Meerut News - किठौर के मुख्य बाजार में बुधवार रात चारों ने एक दुकान का शटर उखाड़कर हजारों की नगदी और कपड़ा चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने तहरीर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 31 July 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

किठौर के मुख्य बाजार में बुधवार रात चारों ने एक दुकान का शटर उखाड़कर हजारों की नगदी और कपड़ा चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने तहरीर दी है।

कस्बा निवासी दिनेश शर्मा की मुख्य बाजार में रेडिमेट गारमेंट की दुकान है। दिनेश ने बताया कि बधुवार शाम वह दुकान बंद कर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान के गल्ले में रखे बीस हजार की नगद, करीब दस हजार की कीमत का नोटों वाला हार और कपड़े चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह दुकान का शटर उखड़ा देखकर आसपास के लोगों ने दिनेश को सूचना दी। पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ थाना में तहरीर दी। कस्बा इंचार्ज दिनेश मलिक ने बताया कि जांच की जा रही जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।

जानीखुर्द। जानी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक और चार किलो गांजे के साथ दो बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह चार किलो गांजे के साथ आरिफ निवासी ललियाना थाना चांदीनगर जिला बागपत और चोरी की बाइक के साथ साजिद निवासी जानी कलां को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें