Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठThieves Abandon Stolen Canter After Police Check in Rajasthan

राजस्थान से चोरी कैंटर परतापुर में मिला

राजस्थान के भिवाड़ी से चोरों ने चार दिन पहले एक कैंटर चुरा लिया था। पुलिस चेकिंग देखकर चोरों ने कैंटर को मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर छोड़ दिया। व्यापारियों ने पुलिस को सूचित किया और कैंटर को थाने लाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 12:25 AM
share Share

राजस्थान के भिवाड़ी से चार दिन पूर्व चोरों ने कैंटर चोरी कर लिया था। परतापुर तिराहे पर पुलिस चेकिंग देखकर चोर कैंटर को मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे के किनारे लगाकर छोड़ गए। वहीं, दो दिन से लावारिस हालात में खड़े कैंटर को देखकर वहां के व्यापारियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैंटर को देखा और उसे थाने ले आए। परतापुर पुलिस के मुताबिक राजस्थान के निमली जिला अलवर निवासी हनीफ पुत्र फारुख का राजस्थान में अपना ट्रांसपोर्ट है। चार दिन पूर्व कैंटर चालक हरेंद्र निवासी निमली भाड़ा लेकर आया और गाड़ी में माल भरकर भिवानी के लिए निकल गया। रास्ते में जाते समय उसकी तबियत बिगड़ गई तो वह हाईवे किनारे बने ढाबे के सामने गाड़ीर खडी करके आराम करने के लिए चला गया और नींद आ गई। उसी दौरान चोरों ने कैंटर के गेट पर लगा ताला तोड़कर कैंटर को चोरी कर लिया था। कैंटर के नहीं मिलने पर चालक ने मामले की जानकारी कैंटर मालिक हनीफ पुत्र फारुख को दी। हनीफ ने राजस्थान के थाना तिजारा जनपद भिवाड़ी में पहुंचकर कैंटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरों ने कैंटर में लगे जीपीआरएस को कही फेंक दिया था और हाईवे के सहारे होते हुए मेरठ के परतापुर में पहुंच गए थे। पुलिस की चेकिंग को देखकर चोर कैंटर को एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ा करके भाग गए। परतापुर पुलिस ने तिजारा पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद राजस्थान पुलिस के एसआई जसवंत सिंह, हैड कांस्टेबल लाल सिंह व कांस्टेबल धर्मवीर के आने के बाद कैंटर को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें