Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThere is a fierce attack on liquor contracts for the second day police deployed

शराब ठेकों पर दूसरे दिन भी मारामारी, पुलिस तैनात

Meerut News - शराब ठेकों पर सोमवार की तरह मंगलवार को भी मारामारी रही। कुछ ठेकों पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। दौराला के ठेके पर मंगलवार दोपहर एक बजे तक स्टॉक समाप्त हो गया। वहीं देहात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 6 May 2020 12:41 AM
share Share
Follow Us on

शराब ठेकों पर सोमवार की तरह मंगलवार को भी मारामारी रही। कुछ ठेकों पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। दौराला के ठेके पर मंगलवार दोपहर एक बजे तक स्टॉक समाप्त हो गया। वहीं देहात के ठेकों पर पूरे शहर के लोगों की भीड़ रही। लोग शराब लेने के लिए शहर से निकलकर आसपास देहात क्षेत्र के ठेकों पर पहुंच रहे हैं।

यूपी सरकार की ओर से प्रदेश में शराब ठेके खोलने के लिए आदेश दिया गया था। सोमवार को आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश में ठेके खोले गए। मेरठ रेड जोन में है, इसलिए शहरी और कैंट बोर्ड क्षेत्र को छोड़कर देहात की सभी वाइन शॉप को खोल दिया गया। इसके बाद दोपहर से ठेकों पर भीड़ लगने लगी। कुछ ऐसा ही हाल मंगलवार सुबह से रहा। देहात में दौराला, परीक्षितगढ़, जानी और बाकी जगहों पर ठेकों के सामने लंबी लाइनें लग गई। कई जगहों पर हंगामा भी हुआ। इस दौरान पुलिस ने डंडे चलाए तो स्थिति काबू में आई। सरधना में शराब लेने के लिए महिला भी लाइन में देखी गई। महिला ने बताया कि पति बीमार है और उसके लिए शराब लेने आई है। कुछ ऐसा ही हाल बाकी जगहों पर रहा। दौराला में मंगलवार दोपहर 12 से एक बजे के बीच पूरा स्टॉक खत्म हो गया। आसपास के गांवों के लोग और शहर से तमाम भीड़ दौराला पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें