लिसाड़ी गेट के युवकों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम
Meerut News - गल्ला मंडी के आढ़ती के घर चोरी लिसाड़ी गेट के युवकों ने की थी। पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने मुखबिरी की थी। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।...
गल्ला मंडी के आढ़ती के घर चोरी लिसाड़ी गेट के युवकों ने की थी। पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने मुखबिरी की थी। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली है। दोनों युवक अपने घर से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
16 अप्रैल को सरस्वती लोक परिसर स्थित सरस्वती कुंज ए-1 फर्स्ट फ्लोर में गल्ला मंडी के आढ़ती श्रीराम गुप्ता के घर चोरों ने धावा बोल दिया था। बदमाश यहां से लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए थे। कालोनी में लगे सीसीटीवी में दो युवक घर में एंट्री करते हुए कैद हो गए थे। परिजनों ने उन युवकों पर चोरी का शक किया था। ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर सुभाष अत्री का कहना है कि सीसीटीवी में कैद हुए दोनों चोरों की पहचान हो गई है। दोनों लिसाड़ी गेट के रहने वाले हैं, वह अभी अपने घर से फरार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।