Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThe truck driver was held hostage and beaten for demanding salary

तनख्वाह मांगने पर ट्रक चालक को बंधक बनाकर पीटा

Meerut News - सरूरपुर निवासी एक युवक को उसकी गाड़ी के मालिक ने अपने घर बुलाकर बंधक बनाया और फिर बेरहमी से पिटाई की। युवक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपने मालिक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 May 2021 03:41 AM
share Share
Follow Us on

सरधना। संवाददाता

सरूरपुर निवासी एक युवक को उसकी गाड़ी के मालिक ने अपने घर बुलाकर बंधक बनाया और फिर बेरहमी से पिटाई की। युवक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपने मालिक से दो माह की तनख्वाह मांग ली थी। किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को आपबीती सुनाई और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मनीष गिरी पुत्र मुकेश ने तहरीर देते हुए बताया कि वह कालंद चुंगी निवासी एक व्यक्ति की गाड़ी चलाता है। आरोप है कि पिछले दो माह से उसे तनख्वाह नहीं मिली है। वह जब भी रुपयों का तकादा करता है तो मालिक कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देता है। आरोप है कि शनिवार को गाड़ी मालिक ने उसे अपने घर बुला लिया। यहां कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें