सरकार के आदेश ताक पर रख खोला स्कूल, बुलाए बच्चे
Meerut News - मदारपुर में रजवाहे के निकट स्थित एक कॉलेज संचालक ने कोविड-19 की गाइडलाइन व सरकार के आदेश का उल्लघंन किया है। उसने बिना अनुमति कालेज खोला और पढ़ाई के...
मदारपुर में रजवाहे के निकट स्थित एक कॉलेज संचालक ने कोविड-19 की गाइडलाइन व सरकार के आदेश का उल्लघंन किया है। उसने बिना अनुमति कालेज खोला और पढ़ाई के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को बुलाया। स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखा, वहीं हैंड सैनिटाइजर भी गायब मिला। प्रधानाचार्य भी बिना मास्क के बैठे मिले। सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने टीम भेजकर जांच कराने व कार्रवाई करने की बात कही है।
मिलक गांव से कुलंजन जाने वाली रजवाहे की पटरी पर अमरदीप इंटर कॉलेज है। बताया गया कि कॉलेज में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के बच्चे लगातार स्कूल आ रहे हैं और पढ़ाई भी हो रही है। स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। बच्चों को एक साथ बैठकर पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में यदि कोई बच्चा कोरोना से संक्रामित हो गया तो उसकी जान पर बन आएगी। गुरुवार को स्कूल से बच्चों के निकलते हुए फोटो व वीडियो वायरल हुई तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वीडियो व फोटो एसबीएसए लक्ष्मीकांत व एसडीएम अमित कुमार भारतीय तक भी पहुंच गए। इस पर एबीएसए ने टीम भेजी, लेकिन तब तक स्कूल बंद हो चुका था। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से स्कूल खुल रहा है। पढ़ाई भी लगातार चल रही है। उधर, जब इस बारे में स्कूल प्रधानाचार्य से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं कैमरा पड़ने पर उन्होंने अपना मुंह भी छिपा लिया।
-----
मदारपुरा में अमरदीप इंटर कालेज के संचालन की शिकायत मिली है। फोटो व वीडियो भी प्राप्त हुए हैं। बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया गया है। टीम भेजकर जांच कराई जाएगी, कार्रवाई भी होगी।
अमित कुमार, एसडीएम सरधना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।