होली के अगले दिन शहर में कूड़े का ढेर
होली के अगले दिन मंगलवार को शहर में सफाई नहीं हुई। जगह-जगह शहर में कूड़े का ढेर लग गया। बस नगर निगम की गाड़ियों और मशीनों से ही सफाई हो...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
होली के अगले दिन मंगलवार को शहर में सफाई नहीं हुई। जगह-जगह शहर में कूड़े का ढेर लग गया। बस नगर निगम की गाड़ियों और मशीनों से ही सफाई हो सकी।
परंपरा के तहत होली के अगले दिन नगर निगम के सफाई कर्मचारी छुट्टी पर रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। हालांकि तीनों डिपो से नगर निगम की गाड़ियां निकली। ढलाव घरों पर पड़े कूड़े को उठाया गया। इसके साथ ही डोर-टू-डोर की गाड़ियां निकली, लेकिन अंदर की गलियों में सफाई नहीं हो सकी। शास्त्रीनगर, दिल्ली रोड, मोहनपुरी, जागृति विहार, पांडवनगर में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर पड़ा रहा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सफाई तो हुई है। कुछ इलाकों में आंशिक असर हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।